Kareena Kapoor's pregnancy news has once again brought pregnancy fashion into the news. Because in the first pregnancy Kareena made a lot of headlines with her stylish look and dressing sense. At the same time, Kareena had also done a time ramp walk of pregnancy, which was very much in the headlines. In such a situation, today we have brought pictures of actresses who walked the ramp with baby bump and made huge headlines.
करीना कपूर की प्रेग्नेंसी की खबरों ने एक बार फिर से प्रेग्नेंसी फैशन को चर्चा में ला दिया है। क्योंकि करीना ने पहली ही प्रेग्नेंसी में अपने स्टाइलिश लुक और ड्रेसिंग सेंस से काफी सुर्खियां बटोरी थी। वहीं करीना ने प्रेग्नेंसी के टाइम रैंप वॉक भी किया था, जो काफी सुर्खियों में था। ऐसे में आज हम लेकर आए हैं उन एक्ट्रेसेज की तस्वीरें जिन्होंने बेबी बंप के साथ रैंप पर वॉक किया था और जमकर सुर्खियां बटोरी थीं।
#Kareenakapoor #Babybump #Rampwalk